India’s Richest Women Roshni Nadar Malhotra Biography | रोशनी नादार मल्होत्रा जीवनी

Roshni Nadar Malhotra:  Roshni Nadar Malhotra’s biography, total net worth, family background, husband name, son and daughter. जानिए सम्पूर्ण जानकारी।

देश के सबसे धनी आदमी मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को तो सब जानते हैं लेकिन क्या आप देश की सबसे धनी महिला के बारे में जानते हैं, अगर नहीं आप तो आपको बता दे की रोशनी नादर मल्होत्रा (Roshni Nadar Malhotra) हाल ही में देश पहले सबसे धनी महिला बन गई है, HCL ग्रुप के संस्थापक उनके पिता शिव नादर ने कंपनी की 47% हिस्सेदारी अपनी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा के नाम ट्रांसफर कर दी है, जिसके मुताबिक अब वह 3.13 लाख करोड़ रुपए के साथ देश की प्रथम सबसे अमीर महिला बन गई है, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बाद अरबपतियों की सूची में तीसरा नाम रोशनी नादर मल्होत्रा का है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे की एचसीएल टेक्नोलॉजी भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है जिसका मार्केट कैप 4.20 लाख करोड रुपए हैं, कंपनी की स्थापना रोशनी नादर मल्होत्रा के पिता शिव नाडर ने की, अपनी कंपनी की आधे से ज्यादा हिस्सेदारी रोशनी नादर मल्होत्रा के पास है.

Roshni Nadar Malhotra Biography

नाम रोशनी नादर मल्होत्रा
पिता का नाम शिव नादर
जन्म 16 सितंबर 1982
माता का नाम किरण नादर
पति का नाम शिखर मल्होत्रा
धर्म हिन्दू
बेटा अरमान (जन्म 2013)
जहान (जन्म 2017
बेटी

रोशनी नादर का जन्म

Roshni Nadar Malhotra का जन्म 16 सितंबर 1982 को दिल्ली में हुआ उनका पूरा नाम रोशनी नादर मल्होत्रा है, उनके पिता का नाम शिव नादर है और माता का नाम किरण नादर है, रोशनी नादर शिव नादर की एक इकलौती संतान है, रोशनी नादर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बसंत वैली स्कूल नई दिल्ली से ही की, इसके बाद वह हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका चली गई।

Roshni Nadar Education

एजुकेशन की बात करें तो रोशनी नादर ने प्रारंभिक शिक्षा बसंत वेली स्कूल, दिल्ली से प्राप्त की और फिर नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी ,अमेरिका से संचार और फिल्म निर्माण में स्नातक डिग्री प्राप्त की, उसके बाद उन्होंने केलॉग स्कूल आफ मैनेजमेंट से अपनी एमबीए डिग्री प्राप्त की। HCL में शामिल होने से पहले उन्होंने कई निर्माता कंपनियों में भी काम किया है, HCL में शामिल होने के मात्र 1 वर्ष के भीतर उन्हें HCL CEO के रूप में पदोन्नति किया गया।

रोशनी नादर के पति

केलॉग यूनिवर्सिटी से एमबीए करने के दौरान रोशनी नादर की मुलाकात शिखर मल्होत्रा से एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई, यह मुलाकात उनकी शादी से लगभग 10 साल पहले हुई थी और करीब 9 साल तक में एक साथ रिलेशनशिप में रहे, रोशनी ने खुद फोर्ब्स के एक इंटरव्यू में बताया कि वह बीते 7 सालों से अपने पति शिखर मल्होत्रा के साथ रिलेशनशिप में है, शादी से पहले शिखर मल्होत्रा होंडा कर कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में कार्य करते थे, हालांकि रोशनी नादर से शादी के पश्चात वह HCL कंपनी से ही जुड़ गए, अब वह कल कंपनी में हेल्थ केयर के वाइस चेयरमैन के तौर पर काम करते हैं।

रोशनी नादर रुचि

Roshni Nadar Malhotra को वाइल्डलाइफ और जानवरों से काफी लगाव है वह अक्सर जंगल सफारी के लिए जाती है एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह वाइल्डलाइफ को काफी पसंद करती हैं उन्हें जंगल सफारी के लिए अफ्रीका के जंगलों में जाना काफी पसंद है। इसके साथ ही रोशनी नादर एक प्रशिक्षित शास्त्रीय संगीतकार हैं।

रोशनी नादर कुल संपत्ति

रोशनी नादर अपने पिता शिव नादर की इकलौती बेटी है, और शिव नगर एचसीएल टेक्नोलॉजी (HCL Technology ) के संस्थापक हैं इस कंपनी का मार्केट कैप 4.20 लाख करोड रुपए हैं, जिसमें से आदि से ज्यादा हिस्सेदारी अपनी बेटी रोशनी नादर के नाम कर चुके हैं, हाल ही में उन्होंने कंपनी की 47% हिस्सेदारी अपनी बेटी रोशनी नादर के नाम की है जिसके मुताबिक 3.13 लाख करोड़ की संपत्ति के साथ रोशनी देश की पहले सबसे अमीर महिला बन गई है इसके साथ वह देश की तीसरी सबसे अमीर भारतीय हैं।

रोशनी नादर देश की सबसे अमीर महिला होने के साथ-साथ कुशाग्र बुद्धि से भी निपुण है, उन्हें इतनी छोटी सी उम्र में कई सारे अवार्ड से नवाजा गया, और इतनी कम उम्र में ही वह HCL टेक्नोलॉजी के चेयरपर्सन के रूप में नियुक्त की गई।

अधिक जाने 

आशा करते हैं आपको रोशनी नादर की जीवनी से कुछ मोटिवेशन जरूर मिला होगा, अगर आप सक्सेसफुल लोगों की बायोग्राफी पढ़ना पसंद करते हैं तो आप हमारी वेबसाइट lifeadda.com को visit कर सकते हैं धन्यवाद

Leave a Comment