Sad Shayari: ले आए है आपके लिए बेहतरीन Sad Shayari Collection in Hindi जिन्हे आप बड़ी आसानी से Facebook, Instagram, WhatsApp आदि पर Share कर सकते है। बदलते हुए जीवन परिवेस मे आज हर कोई किसी न किसी बजह से दुखी है, किसी को अपना प्यार ना पानी का दुखी, किसी को जीवन में असफलता का दुख है, कोई सब कुछ पाकर भी दु:खी है, ऐसी स्थिति में भी अंदर ही अंदर घुटते रहते हैं और अपना दु:ख किसी को सामने बयां भी नहीं कर पाते। एसे मे हम आपके लिए लाये है Best Sad Shayari in Hindi जो आपकी भावनाओ को व्यक्त करता है।
Sad Shayari Collection मे हमने पूरा प्रयास किया है की हम उन घटनाओ पर भी Sad Shayari लाये जो आपकी असल जिंदगी मे घटित हुई है, और आप इन shayari को लोगो के साथ share कर अपनी मानसिक दर्द की स्थिति को उनको बता सकते है, जो की real life मे आप खुल कर नहीं बता पाते।
Best Sad Shayari in Hindi

रातों की चुप्पी 🔸में तेरी यादें बोलती हैं,
दर्द की इबादत ये आँखें🔸 तोलती हैं…
जख्म तो🔸 भर गए मगर,
हादसे भुलाए नहीं🔸 जाते मुझसे.
हंसकर जीना ही🔸 दस्तूर है जिंदगी का
एक यही किस्सा मशहूर🔸 है जिंदगी का
सफर मोहब्बत🔸 का अब खत्म ही समझो
तेरे रवइये से जुदाई की🔸 महक आती है..!!!
खामोश चहरे 🔸पर हजारों पहरे होते है
हस्ती आंखो में भी ज़ख्म 🔸गहरे होते है !
Sad Love Shayari

वक्त ने साला🔸 सब कुछ सिखाया,
पर कभी वक्त पे🔸 नही सिखाया.
वो जो दिन🔸 गुजरे तुम्हारे साथ,
काश जिंदगी उतनी🔸 ही होती.
कहा था ना🔸 की बदल जाओगे,
मगर तुम मानते ही🔸 नही थे.
इश्क के भी🔸 देखो कितने अजब फसाने है,
जो हमारे नही, हम उन्हीं🔸 के दीवाने है.
इश्क़ जिस 🔸तरफ निगाह कर गया
झोपड़ी हो या महल,🔸 तबाह कर गया.
Bewafa Shayari

क्या कहूं मैं🔸 जिंदगी के बारे में,
वो लोग ही बिछड़ गए🔸 जो जिंदगी हुआ करते थे.
छोड़ दिया🔸 तेरा इतंजार करना हमेशा के लिए,
जब रात गुजर सकती है,🔸 तो जिंदगी भी गुजर जायेगी.
उदास कर देती है🔸 ये शाम हर रोज,
ऐसा लगता है🔸 कोई भूल रहा है धीरे धीरे.
खोफ आने 🔸लगेगा खूबसूरत चीजों से,
कभी मिलना इश्क🔸 के मरीजों से.
तेरे बदलने 🔸का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन🔸 पर शर्मिंदा हू.
Heart Broken Shayari

बहुत महंगे थे 🔸हम, पर अब सस्ते में नहीं आयेंगे,
जा, छोड़ दिया तुझको, 🔸अब तेरे रस्ते नही आयेंगे.
खुद ही गया वो 🔸दूर मुझसे कोई मजबूरी थोड़ी है,
अब वो भी मुझे मेरी तरह🔸 चाहे यह जरूरी थोड़ी है.
तू बिछड़ा भी तो🔸 मुझसे उस मकाम पर आके,
जहां तेरे सिवा मुझे कोई🔸 पसंद ना आया.
सफर जिंदगी का🔸 अब ठीक नही है,
मैं ठीक हु 🔸मगर, कुछ है जो ठीक नही है.
ये भी अच्छा है 🔸की सिर्फ सुनता है,
दिल अगर बोलता तो 🔸कयामत आ जाती.
Alone Shayari

फिर कम करदी 🔸लोगो से गुफ्तगू मैने,
फिर खामोशी से मेरी 🔸खूब बनने लगी.
थोड़ा तेज🔸 चल-ए-जिंदगी,
मुझे ये सफर खत्म🔸 करना है.
आज हम तरस रहे हैं🔸 तुम्हारे लिए
कल तुम 🔸तरस रहे होंगे हमारे लिए.
शक दिल कितना भी🔸 उदास है
फिर भी🔸 तेरे लौट आने की आस है.
खेरात में मिल🔸 गया वह शख्स उनका
जिनके लिए हम हर कीमत🔸 चुकाने को तैयार थे
Yaad Shayari

किन शब्दों में🔸 लिखूं मैं तेरी कमी को,
बस तेरे बिना हर शाम 🔸अधूरी लगती है.
किसी ने🔸 क्या खूब कहा है
जनाब मोहब्बत नहीं🔸 यादें रुलाती है.
हम कहां किसी🔸 के लिए खास है,
यह तो हमारे दिल का🔸 अंधविश्वास है.
सबकुछ मिलता है🔸 इस दुनिया में,
बस वो नही🔸 मिलता जिससे प्यार हो जाए.
किसी के साथ🔸 इतनी उम्मीद मत रखना
कि उम्मीद के साथ खुद 🔸भी टूट जाओ
आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा प्रदान किया गया सेड शायरी कलेक्शन जरूर पसंद आया होगा, अगर आपके मन में भी कोई दुख दर्द भरी शायरी है तो आप उसे हमारे साथ शेयर कर सकते हैं, हम आपकी शायरी को आपका नाम के साथ पब्लिश करने का पूरा प्रयास करेंगे, आप हमें शायरी नीचे कमेंट बॉक्स के जरिए भेज सकते हैं।