बी. आर. अंबेडकर के संबंध में क्या सही है? <div>1. मोहम्मद अली जिन्ना ने जब 22 दिस. 1939 में 'मुक्ति दिवस' मनाया तो उसमें अंबेडकर भी शामिल हुए।<div> 2. अंबेडकर ने 'भारत छोड़ो आंदोलन' (1942) के समय जब महात्मा गाँधी ने 'करो या मरो' का नारा दिया तो अंबेडकर ने इस कदम को बेवकूफी का कदम माना और कहा कि 'इस आंदोलन को चलाने वालों के पास राजनैतिक परिपक्वता का अभाव है। <div>3. अंबेडकर नेहरु मंत्रिमंडल में कानून मंत्री बने किन्तु 'हिन्दू कोड बिल' के मुद्दे पर नेहरु-पटेल से मतभेद हो जाने पर त्यागपत्र दे दिया। <div>4. अंबेडकर अपने मरने के वर्ष 1956 में बौद्ध धर्म में दीक्षित हुए। कूट :