चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध (1799ई०) के संबंध में इन कथनों पर विचार कीजिए<div> 1. इस युद्ध के दौरान टीपू सुल्तान की मृत्यु हो गई।<div> 2. इस युद्ध में अंग्रेजों की पूर्ण विजय हुई और मैसूर के अधिकांश प्रदेशों का अंग्रेजी राज्य में विलय कर लिया गया <div>3. वोडेयार वंश के एक बालक कृष्णराज II को राजगद्दी पर बिठाकर मैसूर राज्य पर सहायक संधि लाद दी गई इन कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?