क्लाइव एवं मुगल बादशाह शाह आलम II के बीच हुए इलाहाबाद की प्रथम संधि (12 अगस्त 1765) के संदर्भ में इन कथनों पर विचार कीजिए- <div>1. शाह आलम II को कड़ा व इलाहाबाद के जिले दिये गये<div> 2. कंपनी को 26 लाख रुपये सालाना के बदले बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की "दीवानी" स्थायी रूप से मिल<div>ी 3. हैदराबाद के उत्तर के जिलों, उत्तरी सरकार को अंग्रेजों के जागीर के रूप में मान्यता दी गई इन कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?