वर्मीकंपोस्टिंग अथवा कृमिकंपोस्टिंग में लाल केंचुओं का प्रयोग होता है। इन लाल केंचुओें के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः 1. लाल केंचुए के दाँत नहीं होते। ये भोजन को ‘गिजर्ड’ की सहायता से पीसते हैं। 2. अंडे के छिलके अथवा समुद्री शंख या सीपी का चूरा भोजन को पीसने में केंचुओं की सहायता करता है।