स्कैंडिनेविया के देश उच्च अक्षांशों में स्थित है। समान अक्षांशों में स्थित देशों के भू-भाग जाड़े में बर्फ से जम जाते हैं, परन्तु नार्वे के तट पर स्थित बन्दरगाह नहीं जमते हैं। इसका कारण है -
Aअनेक छोटी नदियाँ समुद्र में गिरती है।
Bवहां ज्वालामुखियों की एक शृंखला है।
Cउतरी अंध महासागरीय गर्म जलधारा इस तट के पास से बहती है।✓
Dपछुआ हवाएं (westerlies) दक्षिण पश्चिम में बहती है।