Love Shayari : दुनियाँ के सबसे खूबसूरत रिश्ता प्यार का होता है, Love Shayari इस रिश्ते को और भी गहरा बनाती है, लाये है आपके लिए Love Romantic Shayari, Couple Shayari, Propose Shayari जीने आप आपने लव के साथ Shere कर सकते है।
जब बात सच्चे प्यार की होती है तो कपल्स एक दूसरों के लिए जान देने को भी तैयार हो जाते हैं, ऐसे सच्चे प्यार मे पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए यहां पर बेहतरीन Love Shayari Collection आपको देखने को मिलता है, जिसे आप Facebook, Instagram, WhatsApp, SMS, Status आदि के जरिए अपने पार्टनर के साथ शेयर कर सकते हैं, और उन्हें इंप्रेस कर सकते हैं, Love Shayari के जरिए प्रेमिका अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं, रूठ जाने पर एक दूसरे को मना सकते हैं, और जब याद आती है तो अपने मन की भाव अपने पार्टनर को बता सकते हैं।
Best Love Shayari in Hindi

तुम मुझे 🥰मिले तो इस कदर मिले,
जब भी मिले तब ❤दिल को सुकून मिले।
तुम याद 🤷♂️नहीं करते,
हम भूल नहीं सकते।
प्यार 😘कितना है तुमसे,
यह हम बता नहीं सकते।
दिल को भी 👉आदत हो गई है तुम्हारी
तुम्हें देखकर ही धड़कने ❤ लगता है
मैं अपनी मोहब्बत 😎 बड़ी शिद्दत से निभा रहा हूं
आजकल तुम्हें अपने ख्यालों 🤷♂️में भी चाह रहा हूं
ठंडी के 🌓मौसम में नाराज तुम होते नहीं
गुस्सा कितना भी हो दूर🤨 हमसे सोते नहीं
Love Special Sayari

हमेशा के लिए🥰रख लो न अपने पास मुझे
कोई पूछे तो कह देना किरायेदार है ❤दिल का
हम तो तेरी एक 🥰 झलक देखने को तरसते हैं
खुशनसीब है तेरे पड़ोसी जो रोज 👀दीदार करते हैं
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा🥰 है कि
दिल करता है 🖐हमेशा तंग करते रहे ।
पास अगर होते तो बाहो 🥰 मे भर लेते
ज़ोर से तलब लगी है💑 तूमे गले लगाने की
नजरें 🥰तलाश थी हैं जिनको
वह प्यारा सा 🌙ख्वाब हो तुम
मिलती तो🌍 दुनिया सारी है मगर
ना मिलकर भी लाजवाब ❤ हो तुम
Cute Love Sayari

थोड़ी सी 😎खुशियां मांगी थी खुदा से
रब ने आपसे मिला कर 🥰खुशनसीब बना दिया
बेवजह 🌙मरते हैं लोग तुम पर
हमारी तो जीने की वजह 🥰तुम हो
छूने से 🌙कहां लगता है प्यार का पता
यह तो रूह से भी महसूस 😎किया जाता है
आरजू बचपन से ही थी🥰 चांद देखने की
फिर हुआ यूं हम 🌙आपसे टकरागए
न जाने कौन सा😎 राज छुपा है
तेरे मेरे रिश्ते में
अपने बहुत हैं
पर याद 🥰सिर्फ तुम आते हो
Pyar ki Sayari

सब कुछ🌙 अधूरा लगता है तेरे बिना
क्या तुम्हें भी कुछ ऐसा🤷♂️ लगता है मेरे बिना
चाहत 🌹का क्या है
किसी को भी चाहे ले
मसला तो❤ मोहब्बत का है
जो🥰 सिर्फ एक से होती है
थोड़ी गुस्से❤ वाली थोड़ी नादान हो तुम
पर जैसी भी हो मेरी 🥰जान हो तुम
जान हो 🌹तुम मेरी इसमे कोई शक नहीं
इस दिल पर तेरे 🥰सिवा और किसी का हक नहीं
कौन 🥰 कहता है धड़कने
सिर्फ ❤दिल में होती है
जब तुम सामने होते हो
हमारा रोम-रोम🌹 धड़कता है
उम्मीद है आपको हमारे द्वारा प्रदान किया गया लव शायरी कलेक्शन जरूर पसंद आया होगा, अगर आपके मन में भी कोई शायरी है या फिर आप शायरी करना पसंद करते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में अपने द्वारा लिखी शायरी जरूर भेजें, हम उन्हें आपका नाम के साथ इस आर्टिकल में सम्मिलित करने का पूरा प्रयास करेंगे धन्यवाद